इस जिले में ठंड ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां, 16 जनवरी तक बंद

Schools Closed

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। बढ़ती ठंड के कारण लखनऊ जिला प्रशासन ने स्कूलों (Schools) के बंद रखने का फैसला लिया है। ​लखनऊ जिला प्रशासन ने नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

इसके साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों (Schools) में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ठंड को देखते हुए उनके स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश दिया गया है कि, विद्याथियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध किए जाएं। प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।

स्कूलों (Schools) के लिए जारी हुए ये निर्देश

>> Classes / Practicals / Exams के लिए विद्यार्थियों को बाहर/ खुले में नहीं बैठाया जाएगा।
>> विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।

कपकपाती ठंड में कल से खुलेंगे स्कूल, जानें क्लासेज शुरू होना का टाइम

>> जहां सम्भव हो, वहां विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।