गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को लोगों की फरियाद सुनने के साथ ही जल्द निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इलाज के लिए आने वाले आवेदनों को तत्काल आगे बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने भू-माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि जनता दर्शन में जो भी शिकायतें आती हैं उनका समय से निस्तारण कराएं और फरियादी को फोन कर पूछें कि उनका काम हुआ या नहीं। ये ध्यान रखें कि किसी भी शिकायतकर्ता को उसी समस्या को लेकर दोबारा न आना पड़े।
पीएम मोदी ने बदल दी देश की तस्वीर: सीएम योगी
सीएम योगी (CM Yogi) ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के हॉल में कुर्सियों पर बैठाए गए आमजन तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके समस्याओं का निस्तारण होगा।