ठंड व शीतलहर की सर्द रातों में कोई भी खुले मेें सोने को मजबूर न हो

AK Sharma

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma)  ने गरीबों, आश्रयहिनों, निराश्रितों के साथ मजबूरी में खुले में रहने को मजबूर लोगों को ठंड व शीतलहर की सर्द रातों से बचाने के लिए लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित किये गये रैनबसेरों (Night Shelters) की जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को देर शाम परिवर्तन चौक, जोन एक तथा केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचकर वहॉ पर संचालित रैनबसेरों की व्यवस्था परखी। इस दौरान उन्होंने वहॉ पर रैनबसेरों में ठंड से बचने के लिए शरण लिये लोगों से व्यवस्था को लेकर बात भी की। रैनबसेरों में कुल 60 पुरूष, 80 महिलाएं रहती हुई मिली। सभी ने बेहतर व्यवस्था के लिए सरकार की प्रशंसा की। मंत्री जी (AK Sharma) को रैनबसेरों में पर्याप्त रूप से ठंड में उपयोग होने वाली सामग्री मिली।

रैन बसेरों (Night Shelters) के निरीक्षण के दौरान परिवर्तन चौक में बने अस्थाई रैन बसेरा में रायबरेली, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखनऊ के लालबाग, आलमबाग के रहने वाले 20 लोगों से मुलाकात की। इसमें आलोक कुमार, रवी, रमेश ने बताया कि वे यहां मेहनत, मजदूरी, लेबर का काम करते हैं और रात में रैन बसेरा में ठंड से बचने के लिए आ जाते हैं यहां की व्यवस्था अच्छी है, भोजन भी मिलता है। मंत्री जी ने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के पास विजय  फाउंडेशन द्वारा संचालित स्थाई आदर्श रैन बसेरा में पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी। मंत्री जी (AK Sharma) ने रैन बसेरा में रह रहे ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों के तीमारदारो से मिले और उन्हें कंबल वितरित किया।  हरदोई, लखीमपुर, खीरी, बलरामपुर, बहराइच, अमेठी, बिहार के मोतिहारी से आए मरीजो के परिजनों से मिले। और उनकी समस्याएं जानी तथा गंभीर मामलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सहयोग करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने विजय  फाउंडेशन को छोटी सी जगह में बेहतर रैन बसेरा संचालित करने के लिए प्रशंसा की और कहा कि सरकार के प्रयासों में समाज का प्रयास भी जुड़ जाए तो इसके बेहतर परिणाम आते हैं। अब समाज को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। विशाल सिंह ने मंत्री जी को बताया की रैन बसेरा के लिए 120 कंबल और 120 गद्दे की व्यवस्था की गई है। साथ में फल और बिस्किट भी दिए जा रहे हैं। विभिन्न अस्पतालों में प्रतिदिन 1000 लोगों को भोजन भी दिया जा रहा है। ठंड से बचने के लिए दोनों रैन बसेरों के पास मंत्री जी ने अलाव जलता हुआ भी देखा।

रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए उपलब्ध हो सभी जरूरी वस्तुएं: एके शर्मा

नगर विकास मंत्री (AK Sharma)  ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैनबसेरो (Night Shelters) में उचित प्रबंध के साथ गर्म कपड़े, साफ-सफाई, प्रकाश व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था में कोई कमी न होने पाएं। रैनबसेरों के आसपास साफ-सफाई और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो। लोगों को इन तक पहुंचने के लिए साइनबोर्ड का भी प्रयोग किया जाए। लोगों को ठंड से बचाने के पर्याप्त साधन उपलब्ध हो। सभी रैनबसेरों में गर्म कपड़ों की पर्याप्त उपलब्धता साथ इनकी सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खुले में सो रहे लोगों को रैनबसेरों में पहुंचाया जाए। शहर के प्रमुख स्थानों, चौराहों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों के आस-पास अलाव जलाने की भी व्यवस्था हो। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की खुले में सोने वालों को नजदीकी रैनबसेरा में जरूर पहुंचाये।

एके शर्मा (AK Sharma)  ने सभी रैनबसेरों में महिलाओ और पुरूषों के लिए अलग-अलग रहने के लिए व्यवस्था और शौचालय हो। रैनबसेरों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही न हो। इसकी देखरेख के लिए नोडल अधिकारी भी बनाये जाए। रैनबसेरों की व्यवस्था में व्यापारिक प्रतिष्ठानों, स्वयंसेवी संस्थानों, सिविल सोसाइटियों का भी सहयोग लिया जाए। गरीब व्यक्तियों को कम्बल आदि उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन से भी सहयोग लें।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता महेश कुमार वर्मा सहायक नगर आयुक्त शिल्पा कुमारी, जेडओ आशीष वास्तव, रैन बसेरों को संचालित करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

admin