उत्तराखंड की बहनों को CM धामी का तोहफा, रक्षाबंधन पर बसों में फ्री में होगा सफर

CM Dhami

देहरादून। उत्तराखंड की तमाम बहनों के लिए अच्छी खबर है। रक्षाबंधन के अवसर पर आप उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। जा हां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने इसके लिए निर्देश दिए हैं।

रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 30 अगस्त को प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जायेगी।

गौरीकुंड हादसे के बाद सीएम धामी पहुंचे आपदा परिचालन केंद्र

इस सम्बन्ध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। कुल मिलाकर प्रदेश की बहनों के लिए ये एक अच्छी खबर है।