लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को कई IAS अफसरों के तबादले (Transfer) किए। इसमें यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम. देवराज (M Devraj) का भी तबादला कर दिया गया। शासन की तरफ से जारी तबालदे की लिस्ट के मुताबिक, आशीष गोयल को UPPCL का चेयरमैन बनाया गया है। केंद्र से लौटने के बाद आशीष गोयल को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, UPPCL चेयरमैन के पद से हटाए गए एम देवराज ( M Devraj ) को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है। IAS अफसर नरेंद्र भूषण को वेटिंग में रखा गया है। अभी तक प्रमुख सचिव इंडस्ट्री के पद पर तैनात थे।
राजस्व वसूली बढ़ाने तथा बिजली चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनायें: एम. देवराज
IAS कल्पना अवस्थी का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें अब उपाम का निदेशक बनाया गया है। वहीं, IAS अनिल सागर को अब IT इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।