सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में करें प्रवास: सीएम धामी

CM Dhami

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सभी मंत्रियों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत और बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) राज्य में लगातार हो रही बारिश और आपदा को लेकर खुद मोर्चा संभाल लिया है। राज्य आपदा कन्ट्रोल रूम से लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर आपदा राहत बचाव कार्योंं में तेजी के साथ सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिये हैं।

वर्तमान में राज्य में निरन्तर भारी बारिश के कारण जगह-जगह आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है और मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) के निर्देशों के अनुसार शासन व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में तत्परता से लगे हुए हैं।

ऋतु खंडूडी ने सीएम धामी से की भेंट, इन मुद्दों पर की विशेष चर्चा

इसी के तहत मुख्यमंत्री आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जनपद में लगातार प्रवास कर स्थिति पर नजर बनाएं रखने को कहा है।

VishwaJagran News