देहारादून। नैनीताल विधायक ने गत दिवस से हो रही भारी बरसात से नैनीताल विधानसभा में हुए नुकसान के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मुलाकात की है।
नैनीताल विधायक सरिता ने मुख्यमंत्री (CM Dhami) को ज्ञापन सौंपकर बताया कि भारी बारिश के कारण जनपद की कोश्यांकुटोली तहसील क्षेत्र के साथ ही नैनीताल एवं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान पहुंचा है।
इस पर मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं बारिश से हुए नुकसान का अति शीघ्र आकलन कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने जलभराव क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
नैनीताल विधायक ने बताया कि इस दौरान हिमाचल में फंसे नैनीताल विधानसभा के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भी वार्ता हुई है। मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने हिमाचल में फंसे हुए उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी हेतु पूर्व में ही आपातकालीन नंबर जारी कर दिए गए हैं।