राज्यपाल और सीएम धामी ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

CM Dhami

देहारादून।  राज्यपाल (Governor) और मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने ‘ईद-उल-फितर’ (Eid) पर प्रदेशवासियों को विशेष तौर पर मुस्लिम समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार एक दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने ‘ईद-उल-फितर’ त्योहार की पूर्व संध्या जारी संदेश में कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदायों द्वारा मनाए जाने वाले त्योहार हमें आपस में मिलजुल कर, एक दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं। ‘ईद-उल-फितर’ का त्योहार भी हम सबको प्यार-मोहब्बत, आपसी भाई-चारे तथा समरसता की भावना का संदेश देता है।

भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा ने सीएम धामी से की भेंट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने ईद-उल-फितर पर जारी संदेश में कहा है कि ईद-उल-फितर खुशियों और सौहार्द्र का संदेश देने के साथ ही सामाजिक एकता को मजबूत करने और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देता है।

VishwaJagran News