सीएम धामी से मिले एनडीएमए अधिकारी, जोशीमठ में भू-धंसाव पर की चर्चा

CM Dhami

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के अधिकारियों और अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से जोशीमठ में भू-धंसाव (Joshimath Landslide) से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

इस मौके पर सभी ने उत्तराखण्ड सरकार की ओर से जोशीमठ भू-धसांव क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री को जोशीमठ क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति एवं भू धसांव के कारणों की जांच और आपदा राहत में केंद्रीय मदद का भरोसा दिया।

एनडीएमए के सदस्यों की ओर से सुझाव दिया गया कि भू-धंसाव क्षेत्र में पानी कहां रुका है और भू-धसांव के कारण क्या हैं, इसका पता लगाना जरूरी है इसके लिये सभी संबंधित संस्थानों के वैज्ञानिकों का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा ताकि समस्या का समाधान हो। साथ ही आपदा पीड़ितों के पुनर्वास के लिये चयनित स्थलों का भी भूगर्भीय सर्वेक्षण पर ध्यान दिया जाए। इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में भी कार्य योजना बने। इस संबंध में सभी संस्थानों की रिपोर्टों पर की जाने वाली कार्रवाई एक छत के नीचे हो ताकि अध्ययन रिपोर्टों का त्वरित लाभ प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री ने एनडीएमए के अधिकारियों से भू धंसाव क्षेत्र की भूगर्भीय और अन्य आवश्यक जांच में सभी संबंधित संस्थाओं के समन्वय के साथ कार्य योजना में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने उत्तराखण्ड के अन्य शहरों की धारण क्षमता के आकलन के लिए भी आवश्यक वैज्ञानिक शोध एवं परीक्षण आदि की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ का सांस्कृतिक, पौराणिक के साथ सामरिक महत्व भी है। यह बदरीनाथ का प्रवेश द्वार है।

उन्होंने कहा कि इस शहर को उसके पूर्व स्वरूप में लाने के लिये हमें समेकित प्रयासों की जरूरत रहेगी। राज्य सरकार युद्ध स्तर पर आपदा पीड़ितों की मदद की जा रही है। किसी भी पीड़ित को कोई कठिनाई न हो और उन्हें सभी अवश्यक सुविधायें मिले इसके निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

इस मौके पर सचिव गृह मंत्रालय डी.एस. गंगवार, संयुक्त सचिव एसके जिंदल, एनडीएमए के सदस्य कमल किशोर, ले.ज.से.नि. सैयद अता हसनैन, कृष्ण वत्स, राजेन्द्र सिंह के साथ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

admin