नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने जनपद टिहरी के थत्यूड़ के अगलाड़ के परोगी में 126 करोड़ 58 लाख रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। परोगी में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की स्वीकृति देने के साथ महोत्सव को 2 लाख रुपये का अनुदान भी दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने जनसभा में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम, मेले एवं महोत्सव गांवों को जोड़ने का कार्य करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन पूर्वजों द्वारा दिये गये संस्कारों को भावी पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। लोक संस्कृति को बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की कांडी पंपिंग योजना पर जल्द काम होगा। प्रदेश में सरलीकरण, समाधान व निस्तारण की नीति अपनाई गई है ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान हो।
एलबीएस में हुए चिंतन शिविर में जनहित के कामों को प्राथमिकता से करने पर निर्णय हुआ है, जिसके लिए अधिकारी अपनी सोच व कार्यप्रणाली को सुधारेंगे। 2025 तक प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए काम कर योजनाएं बनाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। केंद्र की योजनाओं से प्रदेश का विकास आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एनएच 507 लगवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक करते हुए खरसोन क्यारी तक जोड़ने हेतु समाधान के प्रयास किये जायेंगे।
विधायक राजपुर खजान दास एवं विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश में सीएम धामी के नेतृत्व में विकास काम तेजी से हो रहे हैं। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने परोगी क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें लोक संस्कृति प्रेमी बताया। उन्होंने कहा कि सीएम के आने से कांडी पेयजल परियोजना के शुभारंभ से एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ है।
जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों ने स्टॉलों के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उपकरण, दवा एवं बीज वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष डीसीबी सुभाष रमोला, डीएम डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, अध्यक्ष अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति परोगी रणवीर सिंह सजवाण, मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह, ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य कविता रौतेला, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।