28 और 29 जून को चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को चेतावनी!

Chardham Yatra

देहरादून: हिन्दूओं का पवित्र चारधाम (Chardham) तीर्थ स्थल बद्ररीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हर-साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। इस साल भी बड़ी तादात में लोग चारधाम (Chardham) यात्रा पर पहुंचे हुए है। दरअसल यह एडवाइजरी मौसम विभाग ने जारी किया है। उत्तराखंड में भले ही मानसून खिसक गया हो, लेकिन अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इस बीच चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को ये सलाह है कि किसी भी स्थिति में 28 और 29 जून को यात्रा करने बचे।

इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। ऐसे में इन घटनाओं को लेकर मौसम विभाग चेतावनी जारी किया है। मौस​म विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 से 28 जून तक बारिश का येला अलर्ट और 29 जून को भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश के बाद पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटनाएं होती है।

विभिन्न विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

इधर भारी बारिश और प्री मानसून की वजह से पर्यटन विभाग ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस यात्रा सीजन में अब तक चारों धामों में से यमुनोत्री धाम में तीन लाख से ज्यादा, गंगोत्री धाम में चार लाख से ज्यादा, केदारनाथ धाम में सात लाख से ज्यादा और बदरीनाथ धाम में आठ लाख से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए आ चुके हैं। अब तक 23 लाख 80 हजार 448 यात्री उत्तराखंड में यात्रा सीजन के दौरान पहुंच चुके हैं।

शाम 6:30 बजे पीएम मोदी करेंगे सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित

VishwaJagran News