देहरादून: उत्तराखंड में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को कचहरी, देहरादून (Dehradun) स्थित शहीद स्थल पर जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीद राज्य आंदोलनकारियों (Agitators) को नमन करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि शहीदों के सपनो के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह राज्य जनता के संघर्षों से बना है।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के साथ ही घंटाघर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद चमोली, विधायक खजानदास, राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान, सुशीला बडोनी, प्रदीप कुकरेती समेत बड़ी संख्या में लोग शहीद स्मारक पर मौजूद रहे।