विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस नाराज, तलाशेगी कमियां

Congress

देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस (Congress) को मिली हार के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पार्टी प्रत्याशियों तक का मंथन होना शुरू हो गया है। प्रत्याशियों के हारने को लेकर 21 मार्च को कांग्रेस में मंथन होगा। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (Media charge) राजीव महर्षि के मुताबिक पर्यवेक्षक अविनाश पांडे (Avinash Pandey) चुनाव की स्थिति का आंकलन करेंगे। इस बैठक में अपने संगठन को मजबूती देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें : जल्द लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक, घटाया समय

राज्य के विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर कांग्रेस सिमट कर रह गई थी और कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को 29 हजार या फिर इससे भी अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा था। हार की वजह को तलाशने व कमियों को ढूंढने में कांग्रेस जुट गई है। वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष को सहयोग न मिलने से भी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है।

VishwaJagran News